लंदन:इंग्लैंड और भारत के बीच गुरुवार को लॉर्डस में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटरों समेत कई पूर्व भारतीय दिग्गज भी मैच देखने पहुंचे. भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना और पूर्व कप्तान एमएस. धोनी, स्पिनर हरभजन सिंह भी मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे.
रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, लड़कों को नीले रंग में देखकर अच्छा लग रहा है. वहीं हरभजन सिंह ने भी सर गैरी सोबर्स और सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा, खेल के दो सबसे बड़े मास्टर्स के साथ. धोनी भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज के स्टैंड से दूसरा और तीसरा टी-20 मैच देखने पहुंचे थे.