हैमिल्टन:ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसे पेरी ने भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया में महिला क्रिकेट के विकास के लिए उल्लेखनीय काम किया है. भारतीय टीम में झूलन की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर पेरी ने कहा, मुझे लगता है कि न केवल मैं, बल्कि हमारी पूरी टीम झूलन का बहुत सम्मान करती है. आप जानते हैं कि उन्होंने खेल के लिए क्या किया है. न कि केवल भारतीय टीम के लिए, बल्कि विश्व स्तर पर संपूर्ण महिला क्रिकेट अविश्वसनीय है.
अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन शनिवार (12 मार्च) को वेस्टइंडीज की स्पिनर अनीसा मोहम्मद को आउट करके महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं. अनीसा टूर्नामेंट में झूलन की कुल 40वीं शिकार थीं और साल 1988 के बाद से 11.94 की औसत से 39 विकेट के ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड को पछाड़ने में सक्षम थी. लगभग 17 साल पहले, गोस्वामी ने 22 मार्च, 2005 को श्रीलंका के इनोका गलागेदरा को आउट करते हुए अपना पहला विश्व कप विकेट लिया था.
यह भी पढ़ें:WWC 2022: विश्व कप की बिसात पर आर या पार की लड़ाई लड़ने उतरेगी इंग्लैंड, भारत जीता तो...