दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड - Perry becomes the most played

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की स्टार महिला क्रिकेटर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं. ऐसे में अब उनके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है.

Cricketer Ellyse Perry  Australian Cricket  Australian all-rounder Ellyse Perry  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Perry becomes the most played  ऑलराउंडर एलिसे पेरी
ऑलराउंडर एलिसे पेरी

By

Published : Oct 10, 2021, 6:31 AM IST

क्विंसलैंड:ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने शनिवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम की और वह एलेक्स ब्लैकवेल को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं.

पेरी ने भारत के खिलाफ करारा ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में उतरने के साथ ही ब्लैकवेल के ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय महिला टीम के लिए 251 मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ा.

यह भी पढ़ें:एक प्रशंसक ने रोहित से मांगी भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट

पेरी ने साल 2007 में डेब्यू किया था और सभी प्रारूप मिलाकर यह उनका 252वां मैच था. एलिसा हेली 207 मैचों के साथ तीसरे, जबकि मेग लेनिंग 205 मुकाबलों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:प्लेऑफ के मुकाबले एकदम अलग, हमारा टूर्नामेंट अब शुरू हुआ: रिकी पोंटिंग

हाल ही में भारतीय महिला टीम के खिलाफ हुए चार दिवसीय गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के दौरान पेरी 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.

अपने 14 साल के कैरियर में पेरी ने नौ टेस्ट, 118 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेले हैं, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details