नई दिल्ली :आज मुस्लिम धर्म के लोगों का पावन त्यौहार ईद उल-फितर 2023 देशभर में सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है. लोग इस पर्व पर एक-दूसरे के गले लगकर खुशियां बांट रहे हैं. इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, युशुफ पठान ने अपने पिता महमूद खान पठान के साथ अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें इरफान-युशुफ अपने पिता के संग फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस के लिए इस वीडियो में एक खास पैगाम भी दिया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
21 अप्रैल शुक्रवार को चांद दिखने के बाद से ही शनिवार 22 अप्रैल को ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोग खुशियों के साथ मना रहे हैं. आज के दिन इस पावन अवसर पर लोग नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे के घर जाकर उनके गले लगकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं, इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में इरफान पठान ने लोगों के लिए एक मैसेज देते हुए कहा है कि 'ऊपर वाला आपके रोजे की इबादत कुबूल करें और आने वाला साल बहुत मुबारक रखें'. इसके बाद इनफान पठान अपने पिता महमूद खान पठान को खान साहब कहकर बुलाते हैं और पिता महमूद भी लोगों के अच्छे भविष्य की कमना करते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद अपने प्रशंसकों को युशुफ और इरफान पठान ईद मुबारक और आमीन कहते हुए नजह आ रहे हैं. दोनों भाईयों का इस खास अंदाज में ईद की बधाई देना लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहा है.