दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB चैयरमैन पद पर बने रह सकते हैं एहसान मनी - Former Captain Rameez Raja

पूर्व कप्तान रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन बनने को लेकर चल रहे कयास के बावजूद मौजूदा बोर्ड प्रमुख एहसान मनी अपने पद पर बने रह सकते हैं.

PCB chairman  PCB  Ehsan Mani  PCB chairman Ehsan Mani  पीसीबी चैयरमैन  एहसान मनी  पूर्व कप्तान रमीज राजा  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  Former Captain Rameez Raja  Pakistan Cricket Board
एहसान मनी

By

Published : Aug 25, 2021, 4:58 PM IST

इस्लामाबाद:पूर्व कप्तान रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन बनने को लेकर चल रहे कयास के बावजूद मौजूदा बोर्ड प्रमुख एहसान मनी अपने पद पर बने रह सकते हैं.

एक्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मनी का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो रहा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आश्वस्त करने के बाद उन्हें उनके पद पर बरकरार रखा जा सकता है.

मनी ने लगातार दूसरे दिन इमरान से बात की और उन्हें अपने भविष्य के प्लान के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें:निजी टेलीविजन चैनल से 100 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग करने वाले MS धोनी का मुकदमा स्थगित

सूत्रों के अनुसार, मनी के करीबी लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है और ऐसा माना जाता है कि मीडिया में लगातार चल रही अफवाहों के बाद 76 वर्षीय पीसीबी प्रमुख का इस तरह जाना अजीब रहेगा.

इस बीच, राजा को इमरान बोर्ड ऑफ गवनर्स नियुक्त कर सकते हैं. ऐसा भी संभव है कि मनी कुछ समय बाद इस्तीफा दे दें, जिसके बाद राजा को भविष्य में बोर्ड का कार्यभार संभालने का अवसर मिले.

यह भी पढ़ें:India vs England 3nd Test: भारतीय टीम करेगी पहले बैटिंग, अश्विन एक बार फिर टीम से बाहर

कई पूर्व क्रिकेटरों ने इमरान को सलाह दी है कि पीसीबी का प्रमुख किसी क्रिकेटर को ही बनाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details