दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के लिए बेयरस्टो की जगह अन्य खिलाड़ी को लेने की कोई जल्दी नहीं : ईसीबी - इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड

जॉनी बेयरस्टो चोट लगने के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने शुक्रवार को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था जिसमें बेयरस्टो को भी जगह मिली थी. लेकिन अब उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.

T20 World Cup  ECB in no hurry to name Bairstow s replacement  England and Wales Cricket Board  Jonny Bairstow  टी20 वर्ल्ड कप  ईसीबी को बेयरस्टो की जगह लेने की कोई जल्दी नहीं  इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड  जॉनी बेयरस्टो
Jonny Bairstow

By

Published : Sep 4, 2022, 5:58 PM IST

लंदन:इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को लेने की कोई जल्दी नहीं है. बेयरस्टो को हाल ही में गोल्फ खेलते हुए निचले पैर में चोट लग गई थी. डेली मेल में रविवार को एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि करिश्माई बल्लेबाज अगले हफ्ते की शुरूआत में एक विशेषज्ञ से बातचीत करेंगे. वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से बाहर हो चुके हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 साल के क्रिकेटर को इस बात की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी कि मंगलवार को विशेषज्ञ के पास जाने पर उनके ठीक होने में कितना समय लगेगा. बेयरस्टो को पिछले शुक्रवार को गोल्फ कोर्स में फिसल जाने पर उनके बाएं पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर में फ्रैक्च र हो गया है. ईसीबी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची भेजने के लिए 16 सितंबर तक का समय है. अनुभवी एलेक्स हेल्स और अनकैप्ड विल जैक्स टीम में जगह बनाने के लिए सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 से किया रिटायरमेंट का ऐलान

इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेयरस्टो ने 13 पारियों में 66.31 के औसत से 1,061 रन बनाए, जिसमें छह शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनके चोट लगने से न केवल विश्व कप में बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 सितंबर से होने वाले निर्णायक टेस्ट में भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details