लंदन:इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को लेने की कोई जल्दी नहीं है. बेयरस्टो को हाल ही में गोल्फ खेलते हुए निचले पैर में चोट लग गई थी. डेली मेल में रविवार को एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि करिश्माई बल्लेबाज अगले हफ्ते की शुरूआत में एक विशेषज्ञ से बातचीत करेंगे. वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से बाहर हो चुके हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 साल के क्रिकेटर को इस बात की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी कि मंगलवार को विशेषज्ञ के पास जाने पर उनके ठीक होने में कितना समय लगेगा. बेयरस्टो को पिछले शुक्रवार को गोल्फ कोर्स में फिसल जाने पर उनके बाएं पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर में फ्रैक्च र हो गया है. ईसीबी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची भेजने के लिए 16 सितंबर तक का समय है. अनुभवी एलेक्स हेल्स और अनकैप्ड विल जैक्स टीम में जगह बनाने के लिए सबसे आगे हैं.