पोर्ट ऑफ स्पेन: आयरलैंड और जिम्बाब्वे (Ireland vs Zimbabwe) के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसका प्रभाव 'प्रसारण किये जा रहे दृश्यों' पर साफ देखा जा सकता था. खिलाड़ियों को हालांकि इसका पता नहीं चला और उन्होंने खेलना जारी रखा लेकिन कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटरों ने झटके महसूस किये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गयी.
कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड ने भूकंप के झटकों का वर्णन करते हुए कहा कि कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा था. उन्होंने कहा, 'मुझे लग रहा है कि अभी भूकंप आ रहा है. वास्तव में भूकंप आ रहा है. ऐसा लगा कि न केवल हमारे पीछे से एक रेलगाड़ी जा रही है, बल्कि पूरा क्वींस पार्क ओवल मीडिया सेंटर हिल गया है.' भूकंप के झटके 15 से 20 सेकेंड तक महसूस किये गये.
ये भी पढ़ें -U-19 WC 2022 में कोरोना का कहर, इस टीम के 9 खिलाड़ी हुए संक्रमित