दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्ल एडिंग्स ने Cricket Australia के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया - sports news

अर्ल एडिंग्स ने कुछ प्रांतों से समर्थन नहीं मिलने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है. एडिंग्स ने साल 2018 में अंतरिम अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेदारी संभाली थी. उन्हें एक महीने पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुना था.

Australia  Australia Cricket  अर्ल एडिंग्स  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  Cricket Australia  chairman Earl Eddings  resigns  sports news  hindi sports news
Earl Eddings resigns

By

Published : Oct 13, 2021, 11:03 AM IST

मेलबर्न:अर्ल एडिंग्स ने कुछ प्रांतों से समर्थन नहीं मिलने के कारण सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले रिचर्ड फ्रूडेनस्टीन को अंतरिम प्रमुख की भूमिका सौंपी है.

बता दें, एडिंग्स ने साल 2018 में अंतरिम अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेदारी संभाली थी. उन्हें एक महीने पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था.

यह भी पढ़ें:मोहम्मद कैफ ने बताया KKR के खिलाफ क्या होगी DC की रणनीति

एडिंग्स से अब गुरुवार को एजीएम में फिर से इस पद की उम्मीदवारी पेश नहीं करने का निर्णय लिए हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक वर्तमान निदेशक फ्रूडेनस्टीन इस पद का जिम्मा संभालेंगे. सिडनी मार्निंग हेरल्ड के मुताबिक, वह क्वीन्सलैंड क्रिकेट और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स में बदलाव देखना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details