मेलबर्न:अर्ल एडिंग्स ने कुछ प्रांतों से समर्थन नहीं मिलने के कारण सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले रिचर्ड फ्रूडेनस्टीन को अंतरिम प्रमुख की भूमिका सौंपी है.
बता दें, एडिंग्स ने साल 2018 में अंतरिम अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेदारी संभाली थी. उन्हें एक महीने पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था.