लंदन:ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) की ओर से खेल रहे 38 साल के ब्रावो ने गुरुवार को ओवल में इनविंसिबल्स (Invincibles) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच से पहले ब्रावो के नाम 545 मैचों में 598 टी20 विकेट थे. इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच में ब्रावो ने 29 रन देकर दो विकेट झटके.
उनका 599वां विकेट साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव का था, जबकि सैम करैन को ब्रावो ने बोल्ड कर टी20 क्रिकेट में अपना 600वां विकेट पूरा किया. अपने करियर में ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं, जिनमें से 154 चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं. वहीं अन्य टी20 मैचों 261 विकेट चटकाए हैं.