मुम्बई : भारत में WPL 2023 की शुरुआत हो गई है. दुनियाभर में T20 फ्रेंचाइजी लीगों में महिला प्रीमियर लीग इकलौती ऐसी लीग बन गई है, जहां पर वाइड और नोबाल के लिए भी रिव्यू का सहारा लिया जा सकता है. इसके पहले यह डीआरएस रिव्यू अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट देने के मामले में ही लेने की इजाजत थी. लेकिन वाइड व नोबाल को लेकर अंपायरों के गलत फैसलों के चलते अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है.
WPL 2023 में शुरू किए गए नियमों हर पारी में केवल 2 डीआरएस रिव्यू मिलेंगे, लेकिन टीम को इसका इस्तेमाल वाइड व नोबाल को लेकर अंपायर के फैसलों के खिलाफ करने का मौका मिलेगा. इसके पहले टीम को केवल अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट दिए जाने के खिलाफ रिव्यू कराने का मौका मिल रहा था. अब रिव्यू का दायरा बढ़ाया जा रहा है.
WPL 2023 में आप देख सकते हैं कि शुरुआती मुकाबलों में ही इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है. अभी तक हुए तीन मुकाबलों में से दो टीमों के द्वारा इसका इस्तेमाल किया है. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई की गेंदबाज साईका इशाक की गेंदबाजी पर लेग साइड में फेंकी गयी एक बॉल को अंपायर ने वाइड दे दिया तो मुंबई ने रिव्यू की मांग की, क्योंकि गेंद ग्लव्स के लगकर गयी थी. रिव्यू को देखने के बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.