दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रूम लौटी भारतीय परंपरा, गावस्कर ने श्रेयस को सौंपी भारतीय टेस्ट कैप

अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 303वें खिलाड़ी बने. न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस से पहले अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने उन्हें कैप प्रदान की. द्रविड़ ने गावस्कर को इस विशेष कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया था.

Dravid returns old tradition, Gavaskar hands over Indian cap to Shreyas on debut
Dravid returns old tradition, Gavaskar hands over Indian cap to Shreyas on debut

By

Published : Nov 25, 2021, 2:04 PM IST

कानपुर:पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को श्रेयस अय्यर को भारत की 'टेस्ट कैप' प्रदान की. इस तरह से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से नये खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित कैप (टोपी) दिलाने की पुरानी परंपरा फिर से जीवंत कर दी.

अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 303वें खिलाड़ी बने. न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस से पहले अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने उन्हें कैप प्रदान की. द्रविड़ ने गावस्कर को इस विशेष कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला, दूसरे दिन से स्पिन होने उम्मीद- ग्रीन पार्क के क्यूरेटर

इससे पहले टी20 श्रृंखला के दौरान द्रविड़ ने हर्षल पटेल को राष्ट्रीय टीम की कैप प्रदान करने के लिये सीमित ओवरों के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक अजित अगरकर को आमंत्रित किया था.

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से राष्ट्रीय कैप हासिल करने की परंपरा रही है. भारत में भी पहले ऐसी परंपरा थी लेकिन पिछले कुछ समय से कप्तान या कोई सीनियर खिलाड़ी या सहयोगी स्टॉफ का सदस्य ही पदार्पण करने वाले खिलाड़ी को कैप सौंपता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details