हैदराबाद: IPL 2021 के दूसरे हाफ के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हुए. इस T-20 लीग में अब शनिवार से डबल हेडर के मुकाबले होंगे. अबुधाबी में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स से होगा.
बता दें, दिल्ली की टीम अभी टेबल में टॉप पर है. ऐसे में दिल्ली यदि राजस्थान के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.
यह भी पढ़ें:'Mumbai Indians के लिए Pandya के खेलने को लेकर कोई डेडलाइन तय नहीं'
मौजूदा सीजन में दिल्ली ने नौ में से सात मुकाबले अपने नाम किए हैं और टीम के 14 अंक हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स आठ में से चार मुकाबले जीती है और 8 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.
राजस्थान टीम ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया था. ऐसे में वह भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी. राजस्थान ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था. इसके बाद टीम कभी चैंपियन नहीं बनी.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: नटराजन की जगह उमरान विकल्प के तौर पर सनराइजर्स से जुड़े
राजस्थान रॉयल्स टीम
राजस्थान रॉयल्स का अब तक कोई बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 281 रन बनाए हैं. हालांकि, पिछले मैच में महिपाल लोमरोर, एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने 14 विकेट लिए थे. गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने पिछले मैच में पंजाब के बल्लेबाजों को अंतिम ओवर में चार रन नहीं बनाने दिए थे.
यह भी पढ़ें:IPL में कहर ढा रहा KKR का खिलाड़ी, 'दादा' के लिए कहा- थैंकफुल हूं
दिल्ली कैपिटल्स टीम
दिल्ली की टीम आईपीएल का खिताब तो नहीं जीत सकी है, लेकिन मौजूदा सीजन में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है. शिखर धवन ने नौ मैच में 53 की औसत से 422 रन बनाया और तीन अर्धशतक भी लगाया है. गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 11 विकेट लिए हैं. वहीं पहले मैच में एनरिच नॉर्खिया ने 2 विकेट झटके थे.