मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार हार से बचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के थिंक-टैंक को अपने प्लेइंग इलेवन में को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही है. कोलकाता को शनिवार को आईपीएल 14 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
अगरकर ने कहा, "बल्लेबाजी लाइन-अप प्रतिभाओं से भरा है, क्षमता से भरा है, वो सिर्फ अच्छा नहीं खेल रहे हैं. आप चेन्नई में कुछ पिचों का बहाना बना सकते हैं और कह सकते हैं कि 'ओह, वो कठिन विकेट थी और शायद इसीलिए उन्हें अपनी लय नहीं मिली. लेकिन यहां (मुंबई में) आपका कोई बहाना नहीं चलेगा."