दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए बेस और न्यूजीलैंड ने बोल्ट को किया टीम में शामिल - जैक लीच

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने कहा, "जब हम एजबेस्टन पहुंचेंगे तो इस बारे में देखेंगे लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी चीजों को कवर करें. बेस रविवार को टीम होटल पहुंचे और उन्हें 48 घंटे का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा. अगर सब प्लान के हिसाब से रहा तो बेस बुधवार से टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे."

Dom Bess and trent boult added to squads of England and new zealand ahead of the second Test
Dom Bess and trent boult added to squads of England and new zealand ahead of the second Test

By

Published : Jun 8, 2021, 9:47 AM IST

लंदन:इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर डॉम बेस को टीम में शामिल किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैक लीच स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड की पहली पसंद हैं. मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि बेस को टीम में इसलिए शामिल किया गया है ताकि चोट की स्थिति में वो कवर के तौर पर उपलब्ध रहें.

ये इस बात का संकेत है कि इंग्लैंड लीच को दूसरे टेस्ट में खेलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. लीच को पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था.

सिल्वरवुड ने कहा, "जब हम एजबेस्टन पहुंचेंगे तो इस बारे में देखेंगे लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी चीजों को कवर करें. बेस रविवार को टीम होटल पहुंचे और उन्हें 48 घंटे का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा. अगर सब प्लान के हिसाब से रहा तो बेस बुधवार से टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे."

लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में समय-समय पर अनुशासन की कमी रही. शॉट मैनेजमेंट भी सही नहीं रहा जिसका खामियाजा हमने भुगता. ये ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंग्लैड के साथ 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इसकी जानकारी दी. बोल्ट को पहले टेस्ट से आराम दिया गया था. बोल्ट के भारत के साथ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ही खेलने की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड में क्वारंटीन से जुड़े नियमों में मिली छूट के बाद वो अब दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

स्टीड ने कहा, "एक मौका है. कुछ चीजें हैं जो बदल गई हैं. ब्रिटिश सरकार ने अपनी क्वारंटीन नियमों में ढील दी है, इसलिए ट्रेंट हमारी अपेक्षा से तीन या चार दिन पहले आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे."

उन्होंने कहा, "उस समय हमारे पास जो जानकारी थी, उसके अनुसार, वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने जा रहे थे और दो या तीन दिनों की ट्रेनिंग उनके लिए पर्याप्त नहीं होगा, जहां हमें उसकी जरूरत थी."

स्टीड ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि बोल्ट नहीं खेंलेंगे और उसके बाद ही बोल्ट ने खेलने की इच्छा जताई थी. बोल्ट शुक्रवार को न्यूजीलैंड से लंदन पहुंचे थे.

स्टीड ने कहा, "उम्मीद से तीन दिन पहले क्वारंटीन से बाहर होना चीजों पर थोड़ा अलग प्रभाव डालता है. ट्रेंट एक हफ्ते पहले की तुलना में (खेलने के लिए) अधिक उत्सुक है क्योंकि वो अब यहां है और पर्यावरण का हिस्सा है, लेकिन अभी ये फैसला लेना जल्दबाजी होगा. वह यहां केवल 48 घंटे रहे है. निर्णय लेने से पहले हमें सभी पेशेवरों और खतरों का आंकलन करना होगा."

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लाडर्स मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट रविवार को ड्रॉ समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details