नई दिल्ली : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मुकेश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि इस तेज गेंदबाज का डेब्यू देश के घरेलू क्रिकेट के लिए एक बड़ी सफलता की कहानी है.
29 वर्षीय मुकेश ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पदार्पण किया. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, उन्होंने अपने साथी डेब्यूटेंट वेस्टइंडीज के किर्क मैकेंजी को 32 रन पर आउट करके अपना पहला टेस्ट विकेट लिया, जिससे भारत को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली.
कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, 'मुकेश कुमार, कितनी प्यारी कहानी है. एक बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले, हमारे घरेलू क्रिकेट के लिए एक बड़ी सफलता की कहानी. आप घरेलू सर्किट में किसी से भी पूछें, वे आपको बताएंगे कि मुकेश कुमार का जन्म टेस्ट क्रिकेट के लिए हुआ है'.