दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कृष्णा भारतीय टीम के लिए सफल गेंदबाज साबित हुए : दिनेश कार्तिक - Sports News

विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने माना कि कृष्णा एक सफल गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं.

Dinesh Karthik  दिनेश कार्तिक  गेंदबाज कृष्णा  खेल समाचार  Sports News  Cricket News
Dinesh Karthik Statement

By

Published : Jan 28, 2022, 7:26 PM IST

नई दिल्ली:विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने माना कि कृष्णा एक सफल गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं. कार्तिक ने कहा कि कर्नाटक के तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.

कार्तिक ने कहा, कृष्णा का गेंदबाजी करने का तरीका शानदार है, वे निश्चित रूप से हर मैच में आपको दो से तीन विकेट निकाल के देंगे. वहीं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में किया. उन्होंने वहां भी तीन विकेट झटके, वह वाकई में एक अच्छे गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें:U-19 WC: क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार है टीम इंडिया

कृष्णा ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में डेब्यू किया और कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने 9.5 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लेकर खेल में वापसी की. पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कृष्णा को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की टीम में मौका दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details