नई दिल्ली : लंका प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच के दौरान क्रिकेट के ग्राउंड पर एक ऐसी घटना हुई जिसने खिलाड़ियों के पसीने छुटा दिए. यह घटना गाले ग्लेडियेटर्स और दांबुला जायंट्स के बीच खेले गए मैच के समय हुई थी. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने चुटकी ली है. LPL 2023 के इस सीजन का आगाज 30 जुलाई से हो गया है. 31 जुलाई को खेले गए इस लीग के दूसरे मुकाबले में दांबुला जायंट्स ने जीत हासिल की है. कुछ टाइम के लिए इस मैच को रोकना पड़ गया था.
LPL के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर अचानक से एक सांप को रेंगता देखकर सभी खिलाड़ी हक्का-बक्का रह गए. सांप को देखकर प्लेयर्स चौक गए थे. इसके चलते गाले ग्लेडियेटर्स और दांबुला जायंट्स के बीच खेले गए मैच को रोक दिया गया था. वहां मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, दिनेश कार्तिक ने मैदान पर सांप की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में दिनेश ने लिखा 'नागिन वापस आ गई है. मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है'. इसके साथ ही दिनेश ने ट्वीट हैशटैग के साथ नागिनडांस लिखा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कार्तिक ने निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम के जश्न मनाने के तरीके की बात की है. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नागिन डांस काफी फेमस है. बांग्लादेश टीम कई मौको पर जीत का जश्न नागिन डांस करके सेलिब्रेट करती है.