IND vs AUS test series Dinesh Karthik : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेला जाना है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होगा. इसमें सबसे खास बात यह है कि इंडिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस सीरीज से सेट पर वापसी करेंगे. दिनेश कार्तिक इस मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इस मैच के दौरान अन्य कमेंटेटर्स के साथ दिनेश कार्तिक कमेंट्री बॉक्स का हिस्सा होंगे. इसको लेकर अब तक केवल चर्चा ही हो रही थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि दिनेश इस सीरीज में कमेंट्री करते दिखाई देंगे.
दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें साफ लिखा है कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिनेश कार्तिक कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे. इससे पहले भी दिनेश मैच में कमेंट्री करते नजर आ चुके हैं. बातादें कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी होने की वजह से वे कमेंट्री नहीं बल्कि ग्राउंड पर नजर आने लगे थे. लेकिन अब दिनेश फिर से कमेंट्री करते दिखाई देंगे. दिनेश टीम इंडिया की टीशर्ट में आखिरी बार टी20 वर्ल्डकप के दौरान दिखाई दिए थे. उसके बाद दिनेश भारतीय टीम से बाहर चले रहे हैं.