नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत को मिली करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया के मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई दिग्गज रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की बात बोल चुके हैं. आलोचना कर रहे दिग्गजों की लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि वेंगसरकर ने रोहित शर्मा को निशाने पर न लेकर बीसीसीआई को ही आड़े हाथों ले लिया है, उन्होंने बीसीसीआई सलेक्शन कमेटी के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ लगाई है.
दिलीप वेंगसरकर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, रोहित शर्मा फिलहाल कप्तान हैं लेकिन बीसीसीआई ने भविष्य के कप्तान के रूप में किसी खिलाड़ी को अभी तक तैयार नहीं किया है. ये एक बड़ी विफलता है. वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 6-7 सालों से मैंने जिन चयनकर्ताओं को देखा है उनके अंदर ना तो खेल की समझ है और ना ही उनका कोई विजन है'. वेंगसरकर ने आगे कहा, 'बीसीसीआई ने आईपीएल से पैसा तो कमा लिया, लेकिन टीम की बेंच स्ट्रेंथ कहा है'.