दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया में जगह पाने के बाद माता-पिता के बारे में कही दिल छू लेने वाली बात - IND vs AFG Test

ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. ध्रुव ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Dhruv Jurel and his parents
ध्रुव जुरेल और उनके माता-पिता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 2:52 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के शुरूआती 2 मैचों के लिए चुनी गई टीम में 22 साल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. ध्रुव टीम इंडिया में खुद को चुने जाने के बाद काफी ज्यादा खुश है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. इस दौरान वो अपने माता-पिता के लिए भी दिल छू लेने वाली बात करते हुए नजर आए हैं.

ध्रुव जुरेल ने अपने परिवार के साथ एक वीडियो कॉल का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'थैंक यू, मेरी मां और पिता ने मेरे लिए काफी बलिदान दिए हैं, ताकि उनका बेटा बल्ला पकड़ सके और क्रिकेट खेल सके. मैं वादा करता हूं कि यह तो सिर्फ शुरुआत है मम्मी पापा और अभी तो बहुत नाम कामना है. आप दोनों मेरा पूरा जमाना हैं'.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ध्रुव के यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करने पड़े है. एक समय ऐसा था जब उनकी मां ने उन्हें अपनी सोने की चेन बेचकर पहली क्रिकेट किट दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने ध्रुव को हमेशा क्रिकेट खेलने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. अब उनके माता-पिता के सभी संघर्ष लगभग साकर होते हुए नजर आ रहे हैं.

ध्रुव के पास अब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नाम कमाने का मौका होगा तो वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का भी सुनेहरा मौका होगा. ध्रुव इन दिनों इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों के साथ 131.58 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :रिंकू सिंह को लेकर दिग्गज बल्लेबाज ने बोली बड़ी बात, कहा उसे देख मुझे आती है मेरी याद
Last Updated : Jan 14, 2024, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details