नई दिल्ली:भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के शुरूआती 2 मैचों के लिए चुनी गई टीम में 22 साल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. ध्रुव टीम इंडिया में खुद को चुने जाने के बाद काफी ज्यादा खुश है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. इस दौरान वो अपने माता-पिता के लिए भी दिल छू लेने वाली बात करते हुए नजर आए हैं.
ध्रुव जुरेल ने अपने परिवार के साथ एक वीडियो कॉल का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'थैंक यू, मेरी मां और पिता ने मेरे लिए काफी बलिदान दिए हैं, ताकि उनका बेटा बल्ला पकड़ सके और क्रिकेट खेल सके. मैं वादा करता हूं कि यह तो सिर्फ शुरुआत है मम्मी पापा और अभी तो बहुत नाम कामना है. आप दोनों मेरा पूरा जमाना हैं'.