नई दिल्ली: ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो आगामी सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया. इस पर उन्हें और उसके पिता को विश्वास नहीं हो रहा है. इस पर ध्रुव ने कहा कि, 'मैं हैरान था. मैं भारत ए टीम के साथ था, हम दो दिवसीय मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे थे. यह खबर देर रात को आई कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल हूं और जब मुझे पता चला, तो मैंने तुरंत अपने पिता को फोन करके बताया और उनका पहला सवाल था. कौन सी भारतीय टीम? क्या आप पहले से ही उनमें से किसी एक के लिए नहीं खेल रहे हैं?' मैंने कहा, 'वही जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हैं. उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा था. मुझे भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था'.
उन्होंने आगे कहा कि,'राजस्थान रॉयल्स के सभी लोग मेरे लिए बहुत खुश थे. जुबिन सर ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मुझे याद है कि उन्होंने कुछ समय पहले मुझसे कहा था कि मेरा समय जल्द ही आने वाला है. मुझे जोस (बटलर) भाई से भी एक संदेश मिला, उन्होंने कहा, 'आपको देखकर अच्छा लगा' भारतीय टीम को अभी लंबा सफर तय करना है'.
टेस्ट कॉल-अप की खबर आने के बाद, एसए20 के इतर संगकारा ने जुरेल की कार्य नीति और आचरण की सराहना की. "मैंने इसे पढ़ा और ईमानदारी से कहूं तो मैं उनका और राजस्थान रॉयल्स का आभारी हूं. सारा श्रेय कोचों को जाता है. सहयोगी स्टाफ, मेरी टीम के साथी और पूरी फ्रेंचाइजी. यह उन्हीं की वजह से है कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा में यहां तक आ सका हूं'.