नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. इस टीम में सभी को चौंकाते हुए चयनकर्ताओं ने एक 22 के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया है. ध्रुव को ईशान किशन से ऊपर चुना गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में ईशान को जगह मिलने की सभी को उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम में ध्रुव जुरेल को मौका दे दिया. आपमें से बहुत कम लोग जानते होंगे कि ध्रुव जुरेल कौन है तो आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.
कौन है ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर साल 2020 अंडर 19 विश्व कप की टीम में जगह हासिल की. उनको इस टीम में उपकप्तान की भूमिका दी गई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले और दास्ताओं के साथ अहम योगदान दिया. इससे पहले ध्रुव ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 एशिया कप का खिताब भी दिलाया था. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. ध्रुव यहीं नहीं रुके और उन्होंने साल 2022 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. साल 2023 में उनका आईपीएल डेब्यू हुआ.
पिता नहीं चाहते थे बेटा बने क्रिकेटर
ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय आर्मी थे. उन्हें 1999 में करगिल युद्ध के लिए भेजा गया था. ध्रुव के पिता साल 2008 में भारतीय सेना से हवलदार के पद सेवानिवृत्त हुए थे. वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. वो अपने बेटे को एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में भेजना चाहते थे. ध्रुव जब आगरा के आर्मी पब्लिक स्कूल में क्लास 8 में पढ़ते थे. तब उन्होंने पहली बार क्रिकेट खेलना शुरु किया था और आज वो भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं