दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कौन हैं टीम इंडिया में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के आइडियल प्लेयर ? - ध्रुव जुरेल

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुके है. इस सीरीज में ध्रुव जुरेल डेब्यू कर सकते हैं. सीरीज से पहले उन्होंने अब एक महान क्रिकेटर को अपना आईडियल बताया है. साथ ही उन्होंने क्रिकेट सफर के कुछ किस्सों को भी साझा किया हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

Dhurve Jurel
ध्रुव जुरेल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 7:00 PM IST

नई दिल्ली :बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में से दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में एक नए चेहरे को मौका दिया गया है. जिस नए चेहरे को बीसीसीआई ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है उसका नाम ध्रुव जुरेल. राजस्थान रॉयल की तरफ से आईपीएल खेलने वाले जुरेल अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैच से डेब्यू कर सकते हैं.

ध्रुव जुरेल ने स्टाप स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके आईडियल विराट कोहली है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बचपन में उनके आईडियल सचिन तेंदुलकर थे. साथ ही उन्होंने अपने क्रिकेट के सफर के कुछ किस्से भी साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक गली का क्रिकेटर था गली में खेलता था लेकिन फिर ख्याल आया कि चलो अब प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी आर्मी में हैं और वह बहुत ही अनुशासित व्यक्ति हैं उन्ही से मैंने अपने जीवन में अनुशासन सीखा है. आगे ध्रुव जुरेल बताते हैं कि पापा ने बताया था कि जिस दिन आप मोटिवेटिड नहीं होंगे तब अनुशासन आपकी मदद करेगा. उसके बाद से मैं अनुशासित रहने की कोशिश करता हूं. उन्होंने का कि जब मैंने 14 वर्षीय बीसीसीआई ट्रॉफी में हिस्सा लिया तब मुझे अहसास हुआ कि मैं कुछ भी कर सकता हूं मैरे पास क्षमताएं है.

बता दें कि जुरेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मैचों की 19 पारियों में 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 13 मैच खेले हैं जिसमें उनको 11 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 21.7 की औसत से 152 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : चाचा बोलने से खफा हुआ इफ्तिखार अहमद, बीच मैदान पर ही निकाली भड़ास

ABOUT THE AUTHOR

...view details