दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एजबेस्टन में भारतीय क्रिकेटरों से मिले एमएस धोनी - महेंद्र सिंह धोनी

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में शनिवार को खेले गए टी-20 मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए. उनकी तस्वीरें BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इस दिग्गज पूर्व कप्तान के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की.

cricket news  MS Dhoni  MS Dhoni Meets Team India  Edgbaston  एजबेस्टन  भारतीय क्रिकेटर  एमएस धोनी  महेंद्र सिंह धोनी  टी20 अंतरराष्ट्रिय मैच
MS Dhoni

By

Published : Jul 10, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:30 PM IST

बर्मिंघम:भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 49 रन की जीत के बाद एजबेस्टन में भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा किया. क्रिकेटर को हाल ही में विंबलडन में सुनील गावस्कर के साथ देखा गया था और उन्होंने भारत शिविर का दौरा करने का फैसला किया, जहां उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन सहित अन्य खिलाड़ियों से मिलकर बातचीत की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान के साथ धोनी की बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं, जो दूसरे टी-20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.

चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की टीम के साथी रवींद्र जडेजा के शानदार नाबाद 46 रनों की बदौलत भारत ने अपने 20 ओवरों में 170/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को 17 ओवर में 121 रनों ऑल आउट करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईशान के साथ बातचीत में क्रिकेट के महान खिलाड़ी की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और ट्वीट किया.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG, 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

7 जुलाई को 41 साल के हुए धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने भारत को 2009 में टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचाने के अलावा 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 वनडे मैचों में क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया. घरेलू स्तर पर, उन्होंने 2010 और 2014 में दो चैंपियंस लीग, टी-20 खिताबों के अलावा 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है.

Last Updated : Jul 10, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details