धर्मशाला: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच होने हैं. धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं, बात अगर इस स्टेडियम में पिच की करें तो यह फास्ट पिच के लिए जानी जाती है. इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. वहीं, धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी मैच खेलने के लिए आने वाली हैं. ऐसे में विदेशी खिलाड़ी भी इस फास्ट पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.
वहीं, बात अगर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों की करें तो इससे पहले भी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी 2015 में इस पिच पर मैच खेल चुके हैं. 2 अक्टूबर 2015 को T20 मैचे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेटों से हराया था. इस पिच पर जहां साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी तो, वही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस पिच पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी. इस पिच पर अक्सर विदेशी खिलाड़ी खेलना पसंद करते हैं. क्योंकि अगर विदेशों के क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो वहां भी अधिकतर पिच फास्ट पिच है. ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को इस पिच पर खेलना पसंद है.