दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

घर में शतक लगाना एक खास एहसास : कॉनवे - test century

बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अपने शतक लगाने को लेकर बयान दिया है. कॉनवे ने कहा, पहला टेस्ट शतक लगाना बेहद खास है.

Devon Conway Statement  शतक  बल्लेबाज डेवोन कॉनवे  टेस्ट शतक  खेल समाचार  century  batsman Devon Conway  test century  sports news
Devon Conway Statement

By

Published : Jan 1, 2022, 5:19 PM IST

न्यूलीलैंड:न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शनिवार को कहा कि घर पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाना एक बेहद खास एहसास है. साथ ही उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की प्रशंसा भी की. साल 2022 में कॉनवे ने शानदार शुरुआत की है. उन्होंने 122 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के खिलाफ 258/5 पर पहुंच दिया. कॉनवे घरेलू और विदेशी मैचों में पहली पारी में शतक बनाने वाले छठे टेस्ट बल्लेबाज भी बने.

कॉनवे ने कहा, यह एक बहुत ही खास एहसास है. मुझे लगता है कि आज, न्यूजीलैंड के लिए घर में टेस्ट मैच में खेलना बहुत खास था और फिर व्यक्तिगत रूप से रॉस टेलर के साथ विकेट पर रन बनाना बहुत अच्छा लगा. जब मैंने वह मुकाम हासिल किया, तो उन्होंने मुझे बधाई दी. मैं इसे कभी भूल नहीं पाऊंगा.

यह भी पढ़ें:Sports 2022: इन प्रतियोगिताओं पर रहेंगी नजरें...

30 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में चोट से उभरने के बाद वापसी की थी. इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. इसके बाद, यहां बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में कॉनवे शून्य पर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें:जानिए कैसे क्रिकेट के लिए बहुत व्यस्त होगा साल 2022

कॉनवे ने कहा, मैंने पिछले आठ हफ्तों में क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए यह शतक लगाकर टीम में योगदान करना अच्छा था. शायद इससे पहले अभ्यास मैच में मेरे चार से पांच कठिन सत्र थे. यह थोड़ा निराशाजनक था कि मैं उस अभ्यास मैच में ज्यादा देर के लिए नहीं खेल सका, लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे पहले टेस्ट में मौका दिया. कॉनवे ने 122 रन बनाने के अलावा, सलामी बल्लेबाज विल यंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रनों साझेदारी भी की, जिन्होंने 52 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details