न्यूलीलैंड:न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शनिवार को कहा कि घर पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाना एक बेहद खास एहसास है. साथ ही उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की प्रशंसा भी की. साल 2022 में कॉनवे ने शानदार शुरुआत की है. उन्होंने 122 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के खिलाफ 258/5 पर पहुंच दिया. कॉनवे घरेलू और विदेशी मैचों में पहली पारी में शतक बनाने वाले छठे टेस्ट बल्लेबाज भी बने.
कॉनवे ने कहा, यह एक बहुत ही खास एहसास है. मुझे लगता है कि आज, न्यूजीलैंड के लिए घर में टेस्ट मैच में खेलना बहुत खास था और फिर व्यक्तिगत रूप से रॉस टेलर के साथ विकेट पर रन बनाना बहुत अच्छा लगा. जब मैंने वह मुकाम हासिल किया, तो उन्होंने मुझे बधाई दी. मैं इसे कभी भूल नहीं पाऊंगा.
यह भी पढ़ें:Sports 2022: इन प्रतियोगिताओं पर रहेंगी नजरें...