नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि पाकिस्तानी जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को भारतीय बल्लेबाज के करीब आने का मौका मिला है. बता दें कि टीम इंडिया के टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के सभी मैचों में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हुए थे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्या कि खराब फॉर्म अभी भी जारी है और वो 1-1 रन बनाने को तरस रहे हैं.
बुधवार को जारी ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग से पहले ऐसा माना जा रहा था कि सूर्या अपना पहला स्थान गंवा देंगें और पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर मोहम्मद रिजवान उनको पछाड़कर नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन जायेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सूर्यकुमार 906 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में मजबूत बढ़त बनाये हुए हैं. रिजवान 811 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि बाबर एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके खाते में 755 अंक हैं.