क्वीन्सटाउन:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 62 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स के शानदार शतक (106) की मदद से सभी 10 विकेट खोकर 275 रन बनाए.
बता दें, जवाब में भारतीय कप्तान मिताली राज के अर्धशतक (59) के बावजूद पूरी टीम 213 पर ही सिमट गई. बेट्स ने मेडी ग्रीन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आई एमी सैटरथवेट ने बेट्स का अच्छा साथ निभाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, दूसरे छोर से बेट्स ने शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारत से राजेश्वरी गायकवाड़ (2/28) सबसे सफल रहीं. जवाब में भारत से मिताली और यास्तिका (41) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका.
पारी की शुरुआत करने आई बेट्स ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक 107 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे. यह उनका भारत के खिलाफ वनडे में दूसरा शतक है. बेट्स ने सैटरथवेट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. उम्दा लय में नजर आ रही बेट्स ने 111 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:VIDEO- विराट को कॉन्फिडेंस की जरुरत है? क्या बात कर रहे हो यार: कप्तान रोहित शर्मा