दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के 365 दिन बाद शेयर किया भावुक वीडियो - Delhi Capitals

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हुई दुर्घटना को आज एक साल पूरा हो गया है. 31 दिंसबर 2022 को उनका कार एक्सीडेंट हुआ था. साल 2023 का अंत होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए एक खास वीडियो शेयर किया है.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2023 का अंत होने से पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. दिल्ली ने ये वीडियो ऋषभ पंत के लिए शेयर किया है. इसमें उनके कार एक्सीडेंट के दिन का जिक्र किया गया है. आपको बता दें कि एक साल पहले पंत का कार एक्सीडेंट आज ही के दिन हुआ था. 31 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का उत्तराखंड़ में सुबह तड़के कार एक्सीडेंट हो गया था. आज पंत के साथ हुए इस हादसे को कुल 365 दिन हो गए हैं. इसलिए दिल्ली ने एक्स पर पोस्ट किया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'उस भयावह रात को 365 दिन हो गए. तब से हर दिन खेल में जोरदार वापसी करने के लिए विश्वास से भरे पंत ने खुद अपनी देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत की और कभी हार न मानने वाले दृष्टिकोण से मेहनत की है. अब जिंदादिल ऋषभ पंत 2.0 को जल्द ही आप एक्शन में देख पाएंगे.

इस वीडियो की शुरुआत में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं. जो पंत के एक्सीडेंट वाली सुबह का जिक्र कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि कैसे उन्हें पंत के साथ हुई इस दुर्घटना के बारे में पता चला. वो कहते हैं कि मुझे पहला विचार आया कि ये भाई गया. वीडियो में इसके बाद उनकी न्यूज दिखाई जाती है. इसके बाद रिंकी पोंटिंग भी उनकी इस हाल पर बात करते हैं. बीसीसीआई और सबको लगा कि उसकी आखिरी बात मेरे साथ ही हुई होगी.

वीडियो में इसके बाद पंत की इन दिनों की जर्नी दिखाई जाती है और फिर इसके बाद वो आईपीएल के दौरान दिल्ली के खेमें में नजर आ रहे हैं.वीडियो के अंत में सभी नए ऋषभ के आने की बात कर रहे हैं. क्योंकि पंत के सोचने और कुछ करने की नजरिए में परिवर्तन आया है. वीडियो के अंत में पंत आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जाते हुए नजर आ रहे हैं. पंत अंत में कहते हैं कि ऐसे समय में फैंस का प्यार साथ होने आपको रिकवरी करने में बहुत मदद करता है.

ये खबर भी पढ़ें :कोहली और गिल बने शतकों के बादशाह, देखिए 2023 में सबसे ज्यादा सेंचूरी लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट
Last Updated : Dec 31, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details