नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है. कप्तानी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सामने बड़ी परेशान थी. लेकिन अब उस समस्या का समाधान हो गया है. इस टूर्नामेंट के लिए फ्रेंचाइजी ने अपने नये कप्तान की घोषणा कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने यह फैसला ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी की वजह से किया है. पंत को अभी पूरी तरह से रिकवर होने में समय लगेगा. इसके चलते टीम को अपने कप्तान की तलाश थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान होंगे.
Delhi Capitals New Captain : दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे डेविड वॉर्नर, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी - इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट
Delhi Capitals Captain David Warner : आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी जानकारी शेयर की है. इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना नया कप्तान बनाया है. इसके साथ ही एक भारतीय खिलाड़ी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने यह फैसला केवल ऋषभ पंत के टीम में नहीं होने के कारण लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने यह फैसला केवल ऋषभ पंत के टीम में नहीं होने के कारण लिया है. IPL 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत ने की थी. उस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 5वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट को समाप्त किया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैचों में से करीब 7 मैचों में जीत हासिल की थी. इसके अलावा 7 मैच हार गई थी. अब आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस कैसा रहेगा. इस पर सभी निगाहें टिकी रहने वाली हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर IPL में काफी लंबे समय से खेल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि डेविड की कप्तानी में टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 2009 में IPL में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 162 मैच खेले हैं. उन्होंने 42.01 की एवरेज से 5881 रनों का स्कोर बनाया है.
पढ़ें-Sunrisers Hyderabad New Captain : सनराइजर्स हैदराबाद ने इस अफ्रीकी खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी