ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत की कमी को पूरा करना हुआ मुश्किल, जानिए कौन करेगा अब ओपनिंग - रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि टीम में ऋषभ पंत की जगह भरना मुश्किल है. पंत का बाहर बैठना बड़ा झटका है. ऋषभ तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.

Ricky Ponting and Rishabh Pant
रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:31 PM IST

नई दिल्लीःआईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि टीम में चोटिल ऋषभ पंत की जगह को नहीं भरा जा सकता है और कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनके जैसा प्रभाव छोड़ सके. पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत अनिश्चित काल के लिए बाहर हैं और पोंटिंग चाहते हैं कि उनका यह पसंदीदा खिलाड़ी घरेलू मैचों के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में मौजूद रहे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंत का बाहर होना बहुत बड़ा झटका है और यह मायने नहीं रखता कि हमने उनकी जगह किसे रखा है, क्योंकि हमें तब भी ऋषभ की कमी खलेगी. मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं या इस तथ्य को नहीं छुपा रहा हूं कि वह खेल के तीनों प्रारूपों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है.

पोंटिंग ने कहा कि पंत टेस्ट बल्लेबाजों में विश्व रैंकिंग में चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल है तथा हमारा कप्तान मध्यक्रम में हमारा चौथे नंबर का बल्लेबाज है. वह हमारे लिए फिनिशर है और उनकी जगह भरना असंभव है. मुंबई के युवा ऑलराउंडर अमन हाकिम खान ने हालांकि पोंटिंग का ध्यान खींचा है और फिरोज शाह कोटला में दो अभ्यास सत्र के बाद वह उनसे काफी प्रभावित लगते हैं. पोंटिंग ने कहा कि अमन खान वह खिलाड़ी है जिसने हमें काफी प्रभावित किया है और हमने उसे पाने के लिए शार्दुल ठाकुर को केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) को दिया. मैं नहीं जानता कि आपने उसे खेलते हुए कितना देखा है लेकिन अभ्यास के पिछले दो दिन उसने काफी प्रभावित किया. पोंटिंग ने हालांकि इस पर सहमति जताई कि उनके मध्यक्रम में कुछ अच्छे पावर हिटर है जो पंत की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे.

पोंटिंग ने कहा कि जब हम मध्यक्रम में पावर हिटर की बात करते हैं तो हमारे पास अमन खान, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं. अक्षर की बल्लेबाजी में पिछले 12 महीनों में काफी सुधार हुआ है. हम ऋषभ की कमी पूरा करने का तरीका ढूंढेंगे लेकिन हमें उसी तरह का कुशल खिलाड़ी नहीं मिलेगा. डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भले ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन पोंटिंग ने साफ किया कि दिल्ली कैपिटल्स का नवनियुक्त कप्तान पारी का आगाज करेगा जिस रूप में पिछले दो दशकों से उन्होंने सफलता हासिल की है.

पोंटिंग ने कहा कि वह नहीं चाहता कि वॉर्नर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें. वह आईपीएल इतिहास का सबसे सफल सलामी बल्लेबाज है और पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने जो मैच खेले थे उनमें भी हमने इसे देखा. वह हमारी तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जिताए.
(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ेंःIPL 2023 : लगातार फेल हो रहे वॉर्नर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details