पल्लीकल:भारतीय महिला टीम की आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा का मानना है कि हर समय शांत चित्त रहने की कप्तान हरमनप्रीत कौर की क्षमता उन्हें मैदान पर फैसले लेने में मदद करती है. पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत का यह पहला वनडे मैच था. दीप्ति के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया.
हरमनप्रीत की कप्तानी के बारे में पूछने पर दीप्ति ने कहा, वह हमेशा शांत चित्त रहती हैं, चाहे टी-20 हो या वनडे. वह टीम की अगुवाई बखूबी कर रही हैं. शांत रहने से बेहतर फैसले लेने में मदद मिलती है और हम एक टीम के रूप में उसकी कप्तानी का आनंद ले रहे हैं. लंबे समय से कप्तान रहीं मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत को वनडे कप्तानी भी सौंपी गई है.