दुबई:भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय (ICC Women's T20 Ranking) की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में तीन स्थान के सुधार के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वापसी की. वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी इसी स्थान पर है। दीप्ति को बांग्लादेश के सिलहट में जारी मौजूदा एशिया में शानदार प्रदर्शन करने का रैंकिंग में फायदा मिला है.
उन्होंने ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन जबकि बांग्लादेश और थाईलैंड के खिलाफ दो-दो विकेट झटके. दीप्ति ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को पीछे छोड़ा जबकि उनसे आगे इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और साराह ग्लेन है. दीप्ति ने नवंबर 2019 में पहली बार रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था. वह इस दौरान बल्लेबाजों की सूची में भी एक स्थान सुधार करने में सफल रही. बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 35 वें पायदान पर है. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एशलिघ गार्डनेर को पीछे छोड़ा.