नई दिल्लीःमहिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीता. इसके साथ ही भारतीय टीम ग्रुप बी में शीर्ष क्रम पर बनी हुई है. यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए. जवाब में भारत ने 18 ओवर 1 गेंद पर ही 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन विकट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच करार दिया गया. दीप्ति शर्मा ने मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3.75 रहा. मैच में उन्होंने 12 गेंद डॉट फेंकी, जबकि उनकी गेंद पर मात्र 1 चौका लगा.
इसके साथ ही दीप्ति शर्मा के टी 20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 98 विकेट लेने वालीं पूनम यादव को पछाड़ दिया है. दीप्ति शर्मा ने एफी फ्लेचर को बोल्ड कर अपना विकेटों का शतक पूरा किया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने आईसीसी रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. दीप्ति ने 89 मैच खेलकर 19.07 की औसत से 100 विकेट पूरे किए.