मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने तीन जनवरी को जीत लिया है. इस जीत के बाद भारत श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले मैच में भारत की जीत के नायक दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) रहे. वानखेड़े स्टेडियम में जब हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तो भारत का स्कोर 10.3 ओवर में 77/4 पर था. इस संकट की स्थिति से हुड्डा ने भारत को बाहर निकाला.
जब कप्तान हार्दिक पांड्या आउट हुए तो भारत का स्कोर 15 ओवर में 101/5 था. हुड्डा ने प्रेशर की स्थिति में संभलकर खेलना शुरू किया और पारी को आगे बढ़ाया. हुड्डा ने महेश थीक्षाना की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए. हुड्डा ने आलराउंडर अक्षर पटेल (20 गेंदों पर नाबाद 31 रन) के साथ 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
जीत के बाद हुड्डा ने कहा, ' विकेट जल्दी गिरने से काफी दबाव था और ऐसी स्थिति में गेंद को हिट करना आसान नहीं था. जब आपके क्षेत्र में गेंद आएगी तो स्मैश करना होगा. हुड्डा ने यह भी कहा कि श्रीलंका के खिलाफ भारत को कठिन स्थिति से बाहर निकालने के लिए उनके दिमाग में स्पष्टता थी. उन्होंने कहा, 'यह बहुत स्पष्ट था कि शुरूआती विकेट गंवाने के बाद हमें साझेदारी बनानी थी.