दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चाहर का मलेशियाई एयरलाइंस पर आरोप, सामान खोने और भोजन न मिलने का किया दावा - मलेशियाई एयरलाइंस

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मलेशियाई एयरलाइंस पर उनका सामान खोने और खाना न देने के आरोप लगाए हैं.

Deepak Chahar DISAPPOINTED with Malaysia Airlines
Deepak Chahar

By

Published : Dec 3, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 2:12 PM IST

मीरपुर: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मलेशियाई एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चाहर ने दावा किया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका जा रहे थे, तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया. उन्होंने कहा कि बिजनेस क्लास में यात्रा करने के बावजूद भी उन्हें भोजन मुहैया नहीं करवाया गया. चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड से बांग्लादेश गए हैं.

चाहर ने अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट किया कि मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा. पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी. फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कल हमें मैच खेलना है. न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे.

इस भी पढ़ें- रोहित शर्मा के लिए चेतावनी, इससे चूके तो खत्म हो सकता है करियर..!

सूर्यकुमार यादव (विश्राम दिए जाने के कारण) और उमरान मलिक सीधे भारत पहुंचे. मलिक को हालांकि अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है. मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है. मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया कि परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है. हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं.

Last Updated : Dec 3, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details