मीरपुर: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मलेशियाई एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चाहर ने दावा किया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका जा रहे थे, तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया. उन्होंने कहा कि बिजनेस क्लास में यात्रा करने के बावजूद भी उन्हें भोजन मुहैया नहीं करवाया गया. चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड से बांग्लादेश गए हैं.
चाहर ने अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट किया कि मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा. पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी. फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कल हमें मैच खेलना है. न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे.