डोमिनिका : भारत व वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले दोनों युवा खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. फील्डिंग के दौरान दोनों खिलाड़ियों में से ईशान किशन ने जहां विकेट के पीछे अच्छे कैच पकड़े, वहीं यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत दी.
भारतीय क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट मैच डेब्यू करने वाले दोनों युवा खिलाड़ियों ने मैच के पहले दिन अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया है. एक ओर जहां यशस्वी जयसवाल बेहतरीन फील्डिंग के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी की और मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 73 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे उनका कॉन्फिडेंस साफ जाहिर होता है. इस 40 रनों की पारी में उन्होंने 54.79 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 6 झन्नाटेदार चौके भी लगाए हैं.
यशस्वी जयसवाल पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने ही मैच की पहली गेंद का सामना किया और पूरा ओवर मेडन खेला. धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने को क्षमता को प्रदर्शित करते हुए जयसवाल ले छठे में ओवर में अपना खाता खोला और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से पहला रन चौके के जरिए बनाया. जब उन्होंने जोसेफ अल्जारी की गेंद पर अपर कट करते हुए अपने टेस्ट मैच में रनों की शुरूआत की. इतना ही नहीं उन्होंने पहले दिन के भारतीय पारी के आखिरी ओवर में भी पहली ही गेंद पर वारिकन को जबरदस्त चौका लगाया.