केपटाउन:डीन एल्गर की कप्तानी वाली युवाओं से सजी टीम ने विराट कोहली की भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर कर दिया. सेंचुरियन में धमाकेदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने वाली इंडिया टीम जोहान्सबर्ग और केपटाउन में अपना दबदबा बरकरार नहीं रख सकी. अफ्रीकी टीम जोहान्सबर्ग और केपटाउन में चौथी पारी में 240 और 212 रन के लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा करके सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.
जीत के बाद कप्तान एल्गर ने कहा, मैं इस प्रदर्शन से बहुत उत्साहित हूं. जीत की खुमारी उतरने में एक दो दिन लगेंगे. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और हम वापसी करने में सफल रहे.
उन्होंने कहा, हमें इस बात का भरोसा था कि पिछड़ने के बाद भी हम सीरीज में वापसी कर सकते हैं. मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से पलटवार करने को कहा था. उन्होंने इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैं इससे बहुत खुश हूं. अपनी टीम के खिलाड़ियों को मुश्किल वक्त में उठ खड़े होने और डटे रहने की चुनौती दी. गेंदबाजों ने जिस प्रकार पूरी सीरीज में प्रदर्शन किया, वो काबिले तारीफ है.