नई दिल्ली : स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) आज दूसरी बार मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) से भिड़ेगी. आरसीबी का ये पांचवां मैच है. स्मृति मंधाना की टीम खेले गए चार मैच हार चुकी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने चार मुकाबलों में से एक हारी है. दोनों के बीच 5 मार्च को पहला मुकाबला हुआ था जिसमें डीसी ने आरसीबी को 60 रनों से हराया था.
आरसीबी अपना दूसरा मैच 6 मार्च को मुंबई इंडियंस से 9 विकेट से हारी थी. रॉयल्स की हार की हैट्रिक 8 मार्च को लगी जब टीम को गुजरात जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से मात दी. स्मृति की टीम को 10 मार्च को यूपी वॉरियर्ज ने 10 विकेट से रौंदा. एक के बाद एक हार झेल रही रॉयल्स टीम की खिलाड़ी इन हार से उबर कर जीत के लिए फिर मैदान में उतरेंगी. आरसीबी के पास कनिका आहूजा, सोफी डिवाइन, रिचा घोष जैसी धांसू बल्लेबाज हैं. वहीं, रेणुका सिंह, प्रीति बोस और मेगन शट्ट जैसी गेंदबाज भी हैं. लेकिन इन सब के बावजूद आरसीबी को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है.
वहीं, मेग लेनिंग की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है. मेग ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को महिला टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 9 मार्च को डीसी को 8 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में हैं.