दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPl 2023 Today Match : रॉयल्स हार चुकी लगातार चार मैच, आज दिल्ली से है मुकाबला - WPl 2023 Today Fixtures

WPl 2023 Today Match : विमेंस प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी. रॉयल्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा.

DC vs RCB WPl 2023 Today Fixtures DY Patil Stadium Smriti Mandhana vs Meg Lanning
DC vs RCB WPl 2023 Today Fixtures

By

Published : Mar 13, 2023, 7:51 AM IST

नई दिल्ली : स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) आज दूसरी बार मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) से भिड़ेगी. आरसीबी का ये पांचवां मैच है. स्मृति मंधाना की टीम खेले गए चार मैच हार चुकी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने चार मुकाबलों में से एक हारी है. दोनों के बीच 5 मार्च को पहला मुकाबला हुआ था जिसमें डीसी ने आरसीबी को 60 रनों से हराया था.

आरसीबी अपना दूसरा मैच 6 मार्च को मुंबई इंडियंस से 9 विकेट से हारी थी. रॉयल्स की हार की हैट्रिक 8 मार्च को लगी जब टीम को गुजरात जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से मात दी. स्मृति की टीम को 10 मार्च को यूपी वॉरियर्ज ने 10 विकेट से रौंदा. एक के बाद एक हार झेल रही रॉयल्स टीम की खिलाड़ी इन हार से उबर कर जीत के लिए फिर मैदान में उतरेंगी. आरसीबी के पास कनिका आहूजा, सोफी डिवाइन, रिचा घोष जैसी धांसू बल्लेबाज हैं. वहीं, रेणुका सिंह, प्रीति बोस और मेगन शट्ट जैसी गेंदबाज भी हैं. लेकिन इन सब के बावजूद आरसीबी को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है.

वहीं, मेग लेनिंग की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है. मेग ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को महिला टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 9 मार्च को डीसी को 8 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम :
1 मेग लैनिंग (कप्तान), 2 शेफाली वर्मा, 3 जेमिमा रोड्रिग्स, 4 मरिजैन कप्प, 5 लॉरा हैरिस, 6 जेस जोनासेन, 7 मिन्नू मणि, 8 तान्या भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 9 शिखा पांडे, 10 राधा यादव, 11 तारा नॉरिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम :
1 स्मृति मांधा (कप्तान), 2 सोफी डिवाइन, 3 एलिसे पेरी, 4 हीथर नाइट, 5 एरिन बर्न्स / डेन वैन नीकेर्क, 6 ऋचा घोष ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 7 कनिका आहूजा, 8 श्रेयंका पाटिल, 9 रेणुका सिंह, 10 कोमल जंजाद, 11 सहाना पवार.

इसे भी पढ़ें-MI vs UPW WPL 2023 : मुंबई इंडियंस का विजय अभियान जारी, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से दी मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details