नई दिल्ली : WPL का 14वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली अगर आज गुजरात को हरा देती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली वो दूसरी टीम होगी. गुजरात अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में से एक में ही जीत दर्ज कर सकी है.
मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली ने अपने खेले गए पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है. दिल्ली को 9 मार्च को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से रौंदा था. कैपिटल्स ने दो बार रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी है. इसके अलावा 11 मार्च को खेले गए मुकाबले में मेग के टीम ने जायंट्स को 10 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स का एक मुकाबला यूपी वॉरियर्ज से भी हुआ है जिसमें उसने 42 रनों से जीत दर्ज की थी.
मुंबई इंडियंस अंकतालिका में 10 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स 8 प्वाइंट्स के साथ है. चार प्वाइंट्स के साथ यूपी वॉरियर्ज तीसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. गुजरात जायंट्स के भी 2 प्वाइंट्स हैं और आखिरी पायदान पर है.