नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया और उपलब्धियां हासिल की. बतौर सलामी बल्लेबाज वार्नर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है जिसको तोड़ने और पीछे छोड़ने में बल्लेबाजों को कईं साल लग सकते हैं.
दरअसल डेविड वार्नर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 49 शतक है. सलामी बल्लेबाज के रूप में वार्नर के नाम सबसे ज्यादा शतक हैं. वार्नर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में महाशतक लगाने वाले और क्रिकेट के भगवान सचिन को भी पीछा छोड़ा हुआ है. वार्नर ने 451 पारियों में 49 शतक लगाए हैं. उसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम 342 पारियों में बतोर ओपनर 45 शतक हैं.