नई दिल्ली : भारत के खिलाफ चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. शुरुआती दो मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे 2 मैचों में अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बयान जारी कर वॉर्नर के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम से बाहर होने की जानकारी दी है.
बता दें कि दिल्ली टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज सिराज की गेंद पर वॉर्नर चोटिल गए थे जिसके कारण बीच मैच से ही उनको टीम से बाहर कर दिया गया था. बाद में उनके कन्कशन विकल्प के रूप में मैथ्यू रेनशॉ टीम में शामिल किए गए थे, जिन्हें शुरू में प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने वॉर्नर की सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने की जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ' दिल्ली टेस्ट में कोहनी में लगी चोट के कारण डेविड वार्नर भारत के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं और बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे.