नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंगारूओं ने पाक को 8 विकेट से धूल चटा दी है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मैच था. पाक पर मिली इस शानदार जीत के साथ ही वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया.
रिटायरमेंट मैच में वॉर्नर ने खेली अर्धशतकी पारी
इस मैच में डेविड वॉर्नर के बल्ले से अपने अंतिम टेस्ट मैच की 2 पारियों में कुल 109 रन निकले हैं. वॉर्नर ने पहली पारी में 68 गेंदों में 4 चौकों के साथ 34 रन बनाए तो वहीं, दूसरी पारी में 75 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस बेहतरी प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं. अब वो इन दोनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.