हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है. वनडे विश्व कप 2023 विजेता टीम के सदस्य रहे बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को इस सीरीज से आराम दिया गया है. वो भारत में नहीं रूकेंगे और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे.
विशाखापट्टनम में 23 नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया गया था. भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 535 रन बनाने वाले वार्नर को शुरू में मैथ्यू वेड की कमान वाली टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब उन्हें इस सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है. उनकी जगह ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है और वह भारत में ही मौजूद टीम से जुड़ गए हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, 'चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वार्नर वर्ल्ड कप 2023 के सफल लेकिन चुनौतीपूर्ण अभियान के बाद स्वदेश लौटेंगे'.
वार्नर ने इस साल की शुरुआत में संकेत दिए थे कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके टेस्ट करियर की अंतिम सीरीज हो सकती है लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपना अंतिम वनडे विश्व कप खेल लिया है, इस पर प्रतिक्रिया करते हुए वार्नर ने कहा, 'किसने कहा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है'.