सिडनी : क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ मैदान से बाहर भी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए जाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस बार ऐसा कुछ किया है, जो आपने क्रिकेट के मैदान के होते हुए पहले कभी नहीं देखा होगा. वॉर्नर मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वॉर्नर ने हेलिकॉप्टर से मैदान पर की लैंडिंग
डेविड वॉर्नर बीग बैश लीग (बीबीएल) मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे. सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच के बीच आज मैच खेला जाना है. इस मैच में हिस्सा लेने के लिए सिडनी थंडर के स्टार डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से मैदान पर उतरे. दरअसल, वॉर्नर के भाई की शादी थी. जिसे अटेंड करने के बाद सीधे मैदान पर पहुंच गए. बीबीएल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक पेज से इसका एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.