डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट के साथ वनडे से भी किया संन्यास का ऐलान, फैंस को चौंकाया - डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट से भी सन्यांस का ऐलान कर दिया है. वार्नर इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के साथ ही टेस्ट से सन्यांस की घोषणा कर चुके थे. हालांकि वार्नर चैंपियन ट्रॉफी में खेल सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.......
नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने एक ऐलान से फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने नए साल के मौके पर वनडे क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान कर दिया है. वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच के साथ ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे. साथ ही वार्नर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर जरुरत हुई तो वह 2025 चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं.
वार्नर ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को आखिरी सीरीज और मैच बताया था. और कहा था कि वह इसके बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस ले लेंगे. फैंस को उम्मीद थी की वार्नर वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. लेकिन वार्नर ने नए साल पर वनडे से भी क्रिकेट का ऐलान कर दिया है.
दो बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा
बता दें कि डेविड वार्नर 2015 और 2023 में विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने माइकर क्लार्क की कप्तानी में विश्व कप जीता था तब वार्नर ने 8 मैचों में 49.28 की औसत से 345 रन बनाए थे. तब उन्होंने एक शतक भी लगाया था. इस साल 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
वार्नर का वनडे और टेस्ट रिकॉर्ड
डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक 111 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 70.26 की स्ट्राइक रेट और 44.58 की औसत से 8695 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 26 शतक और 36 अर्धशतक हैं. और टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 335 रन है. वनडे की बात करें तो उन्होंने 161 मैचों की 159 पारियों में वार्नर ने 45.30 की औसत और 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6932 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक हैं. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 179 रन है.