दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेनी वॉट और मैडी विलियर्स भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम में शामिल - क्रिकेट न्यूज

डेनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टी20 और वनडे सीरीज खेली थीं. उन्होंने सभी छह मुकाबले खेले थे और तीन वनडे में सिर्फ 18 रन बनाए थे.

Danni Wyatt named in England squad for T20Is against India
Danni Wyatt named in England squad for T20Is against India

By

Published : Jul 7, 2021, 12:21 PM IST

लंदन:डेनी वॉट और मैडी विलियर्स को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम में शामिल किया गया है.

एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डेनी भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रही थीं. इस बीच कैट क्रॉस और लॉरेन विनफिल्ड हिल घरेलू क्रिकेट में शामिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगी.

डेनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टी20 और वनडे सीरीज खेली थीं. उन्होंने सभी छह मुकाबले खेले थे और तीन वनडे में सिर्फ 18 रन बनाए थे. टी20 में उन्होंने तीन मैचों में 45 रन बनाए थे और उस सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 33 था.

विलियर्स भी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरी थीं और उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, सोफिया डंक्ली, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फरांट, सराह ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्काइवर, अन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन और डेनी वॉट

ABOUT THE AUTHOR

...view details