दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी क्रिकेटर का कप्तान पंत पर सवाल, बताया पहला टी-20 क्यों हारे

केएल राहुल के टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. हालांकि, पंत ने इस रोल को निभाने में एक्सपर्ट्स को प्रभावित नहीं कर पाए. वहीं, पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने पंत की कप्तानी पर सवाल उठाया.

India Vs South Africa 2022  Danish Kaneria  Rishabh Pant  Cricket News In Hindi  Cricket News  Sports News  भारत बनाम साउथ अफ्रीका  दानिश केनेरिया  ऋषभ पंत  क्रिकेट न्यूज  कनेरिया का पंत पर सवाल
Cricket News In Hindi

By

Published : Jun 11, 2022, 5:07 PM IST

हैदराबाद:भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस करारी हार के बाद क्रिकेट के गलियारों में ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. पंत आईपीएल में तो पिछले दो साल से कप्तानी कर रहे हैं, मगर टीम इंडिया की अगुवाई करने का उन्हें पहली बार मौका मिला है.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था. मगर चोट के चलते यह सलामी बल्लेबाज सीरीज से बाहर हो गया है. पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि पहले टी-20 में पंत ने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या को एक तो युजवेंद्र चहल से 2.1 ओवर ही करे का मौका मिला. कनेरिया का कहना है कि जब टीम में अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं तो पावरप्ले में चहल को गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं थी.

यह भी पढ़ें:Ind vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया पर गहराते संकट से उबरने की कोशिश करेंगे नए कप्तान

कू एप से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 हार गया. ऋषभ, केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे थे. क्योंकि वह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. पंत की कप्तानी में काफी कमी दिखी. 211 रनों को डिफेंड करते हुए पंत ने गेंदबाजों को अच्छे से रोटेट नहीं किया और चहल को पावर-प्ले में गेंदबाजी कराना अच्छा विकल्प नहीं था. जब अक्षर जैसे गेंदबाज टीम में थे. तेज गेंदबाज के ओवरों का रोटेशन और हार्दिक को सिर्फ एक ओवर देना भी काफी गलत रहा.

पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया

इस मुकाबले में ईशान किशन के अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस स्कोर को मेहमान टीम ने डेविड मिलर और रास्सी वेन डर डुसेन के अर्धशतक के दम पर पांच गेंदें रहते हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details