नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन गुरुवार को आईपीएल 2022 से पहले भारत पहुंच गए हैं. 26 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. एसआरएच के लिए भी खेल चुके 38 साल के खिलाड़ी अब फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे, जिसमें मुख्य कोच टॉम मूडी, बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा और स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं.
स्टेन ने कहा, हां, यहां वापस आकर बहुत खुश हूं. मैं काफी समय से भारत में हूं. इसलिए मैं वापस आने के लिए काफी उत्साहित हूं. बस एयरपोर्ट से ड्राइविंग ने बहुत सारी यादें वापस ला दीं. मेरे लिए एक नई भूमिका, एक कोचिंग भूमिका जिसके बारे में मैं वास्तव में उत्साहित हूं. खिलाड़ियों को देखते हुए यह एक पूरी नई भूमिका है, जो शानदार है.
स्टेन साल 2021 टी-20 विश्व कप में कमेंट्री टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन तेज गेंदबाज अब जैकेट और टाई में माइक्रोफोन रखने के बजाय अपनी शॉर्ट्स और टी-शर्ट में जमीन पर रहना चाहेंगे.