बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट के फाइनलिस्ट की तस्वीर साफ हो गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में 4 रन के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और साथ ही पक्का किया कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का पहला मेडल.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मांधना ने बेहतरीन पारी खेली और ताबड़तोड़ 62 रन बनाए. स्मृति के अलावा टीम इंडिया की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सकी.
टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नताली एससीवर ने 43 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली. हालांकि, वे लंबी पारी नहीं खेल सकीं और रन आउट हो गईं. टीम के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए, जिसमें एलिसा कैपसे (13), एमि जोन्स (31) और एससीवर (41) शामिल थीं. के ब्रंट शून्य पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं. बाउशियर और एलिस्टोन नाबाद रहीं. हालांकि, वे टीम के लिए अंत में कुछ नहीं कर सकीं. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और भारत से 4 रन से हार गई. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
पहले विकेट के लिए तूफानी साझेदारी
मंधाना और शेफाली ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 7.5 ओवर में 76 रन जोड़े. फ्रेया कैंप ने शेफाली का विकेट लिया. मंधाना को नताली स्किवर ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद भारतीय पारी कुछ धीमी हो गई. भारत के 100 रन 13 ओवर में पूरे हुए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुईं. जेमाइमा भी शुरुआत में धीमी खेलीं, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार बढ़ाने में सफलता हासिल की. दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए. यदि टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह इन गेम्स के इतिहास में महिला क्रिकेट का पहला मेडल पक्का कर लेगी. इसी सीजन से गेम्स में विमेंस क्रिकेट शामिल किया गया है.