दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: शाबाश शेरनियां! भारत की फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को हराकर मेडल पक्का किया - खेल समाचार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड चार विकेट से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी.

CWG 2022 INDW vs ENGW  CWG 2022  INDW vs ENGW  England Women vs India Women  INDW vs ENGW Semi-Final  Commonwealth Games 2022  कॉमनेवल्थ गेम्स 2022  Women Cricket  महिला क्रिकेट  खेल समाचार
CWG 2022 INDW vs ENGW CWG 2022 INDW vs ENGW England Women vs India Women INDW vs ENGW Semi-Final Commonwealth Games 2022 कॉमनेवल्थ गेम्स 2022 Women Cricket महिला क्रिकेट खेल समाचार

By

Published : Aug 6, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 8:10 PM IST

बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट के फाइनलिस्ट की तस्वीर साफ हो गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में 4 रन के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और साथ ही पक्का किया कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का पहला मेडल.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मांधना ने बेहतरीन पारी खेली और ताबड़तोड़ 62 रन बनाए. स्मृति के अलावा टीम इंडिया की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सकी.

टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नताली एससीवर ने 43 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली. हालांकि, वे लंबी पारी नहीं खेल सकीं और रन आउट हो गईं. टीम के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए, जिसमें एलिसा कैपसे (13), एमि जोन्स (31) और एससीवर (41) शामिल थीं. के ब्रंट शून्य पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं. बाउशियर और एलिस्टोन नाबाद रहीं. हालांकि, वे टीम के लिए अंत में कुछ नहीं कर सकीं. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और भारत से 4 रन से हार गई. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पहले विकेट के लिए तूफानी साझेदारी

मंधाना और शेफाली ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 7.5 ओवर में 76 रन जोड़े. फ्रेया कैंप ने शेफाली का विकेट लिया. मंधाना को नताली स्किवर ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद भारतीय पारी कुछ धीमी हो गई. भारत के 100 रन 13 ओवर में पूरे हुए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुईं. जेमाइमा भी शुरुआत में धीमी खेलीं, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार बढ़ाने में सफलता हासिल की. दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए. यदि टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह इन गेम्स के इतिहास में महिला क्रिकेट का पहला मेडल पक्का कर लेगी. इसी सीजन से गेम्स में विमेंस क्रिकेट शामिल किया गया है.

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंडिया प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह.

इंग्लैंड प्लेइंग XI: डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकले, एलिसे केप्से, नताली शिवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, फ्रेया केंप, इजी वॉन्ग और सारा ग्लेन.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: लॉन बॉल में पुरुष टीम ने रजत पदक जीता

यह भी पढ़ें:CWG 2022: अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में जीता रजत पदक, नेशनल रिकॉर्ड बनाया

भारत के पदक विजेता

  • 9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया
  • 11 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम
  • 9 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल
Last Updated : Aug 6, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details